अतिक्रमण को लेकर पुलिस सख्त, दूसरे दिन भी चलाया अभियान, खदेड़े गए अतिक्रमणकारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसीपी अवधेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध कब्जा करने वालों को खदेड़ दिया गया। 

vns

दरअसल, नए साल की शुरूआत सोमवार से हो रही है। ऐसे में लाखों भक्तों के बाबा दरबार में पहुंचने की उम्मीद है। काशीवासियों के साथ ही काफी संख्या में सैलानी भी नए साल का जश्न मनाने वाराणसी पहुंचे हैं। सोमवार को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर लोग नए साल की शुरूआत करेंगे। 

vns

पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार दो दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी एसीपी ने पुलिसबल के साथ गोदौलिया से बेनियाबाग तक अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली करवाया था। दूसरे दिन शनिवार को दशाश्वमेध इलाके से अतिक्रमण हटवाया गया।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story