पुलिस कमिश्नर पहुंचे अस्सी घाट, गंगा में किया नौका विहार, आरती देख हुए अभिभूत
Mar 25, 2024, 21:01 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल सोमवार की शाम अस्सी घाट पहुंचे। उन्होंने गंगा में नौका विहार किया। वहीं गंगा आरती देखी। गंगा आरती का अद्भुत नजारा देखकर अभिभूत हो उठे।
होली के दिन अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति की ओर से भव्य गंगा आरती की गई। पुलिस कमिश्नर इसके साक्षी बनने के लिए पहुंचे। उन्होंने सपरिवार गंगा में नौका विहार किया। वहीं गंगा आरती देखी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह काफी अद्भुत क्षण था। इस दौरान घाट पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।