पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया गया। डीसीपी गोमती जोन समेत उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

vns

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि आज का दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। हमें अपने देश की अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कहा कि पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण ने समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई है। 

vns

इन्हें मिला मेडल 
पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सम्मान चिह्न प्रदान किया गया। डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य, सर्विलांस सेव प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक अमित यादव, आरक्षी मनीष कुमार, अश्वनी सिंह को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न दिया गया। वहीं पुलिस आयुक्त के पीआरओ उपनिरीक्षक दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी चालक वीरेंद्र प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह को डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story