पुलिस आयुक्त ने दिवंगत दो मुख्य आरक्षियों के परिजनों को सौंपे 40 लाख रुपये के बीमा चेक

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को दर्शाते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दो मुख्य आरक्षियों को 20-20 लाख रुपये की बीमा धनराशि का चेक प्रदान किया। मुख्य आरक्षियों की हृदयाघात से मौत हो गई थी। 

कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी क्षेत्र द्वारा किया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख गंगा सिंह चौधरी तथा आरबीडीएम धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। यूपी पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत यह बीमा राशि हृदयाघात से दिवंगत पुलिसकर्मी स्वर्गीय इन्द्रजीत सिंह एवं स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रताप सिंह के आश्रित परिवारजनों को प्रदान की गई। दोनों मुख्य आरक्षियों का निधन ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से हुआ था।

123

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने दिवंगत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं और सेवा के दौरान किसी भी अनहोनी की स्थिति में उनके परिवारों के साथ खड़ा रहना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में यह आर्थिक सहायता परिवारों को संबल प्रदान करेगी।

पुलिस आयुक्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा के नवीनतम पुलिस सैलरी पैकेज की सराहना करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर अब 2.30 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है। यह योजना पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी और भविष्य में उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके परिवारों को विश्वास और सुरक्षा का एहसास कराते हैं।

Share this story