मकर संक्रांति पर पुलिस कमिश्नर ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक किया पैदल गश्त

ashok mutha jain
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में मकर संक्रांति का उत्साह में लोग रमे नजर आ रहे हैं। वाराणसी में सोमवार की सुबह जबरदस्त ठंड व शीतलहर के बावजूद आस्थावानों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी बीच मकर संक्रांति के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी अवधेश कुमार पांडे, थाना चौक प्रभारी व कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

IPS AShok mutha jain

पुलिस कमिश्नर ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि काशी में आज मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी घाटों पर निरीक्षण कर रहे हैं। 

ashok mutha jain

शांति और सौहार्द से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। घाटों पर पुलिस टीम, एनडीआरएफ जल पुलिस समेत कई टीमों को यहां पर लगाया गया है। किसी भी श्रद्धालु को अगर कोई दिक्कत हो, तो वह नजदीकी थाने में आकर शिकायत या कोई भी मदद ले सकता है।

ashok mutha jain

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story