बड़ागांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में अपहृता सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना बड़ागांव पुलिस ने अपहरण के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया और उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, थाना बड़ागांव पर अपहरण से संबंधित मुकदमा संख्या 0515/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में वांछित अभियुक्त रामजी पटेल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी ग्राम बीरापट्टी, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी को आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 दिसंबर 2025 को वादी द्वारा थाना बड़ागांव में लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि अभियुक्त उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

थाना बड़ागांव पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और अपहृता की सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी के सोशल मीडिया सेल द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

Share this story