बाइक से बैग समेत उड़ाए साढ़े तीन लाख रुपए, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कई संदिग्धों को पकड़ा
वाराणसी। राजातालाब थाने से चंद कदम की दूरी पर रोहनिया क्षेत्र का कचनार गांव में मसाला कारोबारी के मोटरसाइकिल से रुपयों से भरा बैग उचक्कों द्वारा गायब करने का मामला सामने आया था। बैग में साढ़े तीन लाख रुपए होने की बात की जा रही थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था।
अब इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस थाने पर कुछ लोगों को बैठाकर पूछताछ भी कर रही है।
राजातालाब थाना प्रभारी के मुताबिक, कल व्यापारी ने मौखिक सूचना एक लाख 65 हजार रुपए गायब होने की दी थी। किंतु आज तहरीर में गायब होने की राशि को अधिक बताया है। मामले को लेकर जांच चल रही है। सीसीटीवी फुटेज देखा गया है उसी आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को थाने पर लाकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।