जिला जेल में गांजा लेकर पहुंच गया था मुलाकाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 170 ग्राम अवैध गांजा बरामद
वाराणसी। जिला जेल में बंदी के लिए गांजा लेकर मुलाकाती पहुंच गया। सूचना के बाद लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मुलाकाती की तलाशी लेने पर 170 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को जिला जेल प्रशासन की ओर से संदिग्ध व्यक्ति से वंदी से मिलने आने की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने जिला जेल में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति पिंटू कुमार पुत्र रामजी, निवासी संदहा डोमनपुर, चौबेपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से टोस्ट के पैकेट में छुपाए गए कुल 170 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यह गांजा जेल में बंद कैदी मोहम्मद इस्माइल को देने आया था, जो गांजे का सेवन करता है।
इस मामले में लालपुर पाण्डेयपुर ने मुकदमा संख्या 356/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पिंटू कुमार पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चौबेपुर थाने में मु.अ.सं. 012/2024 के तहत धारा 304, 147, 323, 504 और 506 के मामले शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान महिला एसआई मानवी शुक्ला, एसआई आशुतोष त्रिपाठी और हेड कांस्टेबल रमाशंकर शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।