लालच देकर करा रहा था धर्म परिवर्तन, पुलिस ने दबोचा, बाइबिल व ईसाई धर्म का प्रचार लिखी डायरी भी बरामद

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सिंधोरा पुलिस ने धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले युवक राजेन्द्र जैसवार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक बाइबिल, 2  डायरी (ईसाई धर्म के बारे में लिखा हुआ) बरामद किया है।

थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बजरंग नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एक परिवार ने केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि उसने एक परिवार को बहला-फूसलाकर व धन का लालच देकर विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन कराया था। गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र प्रसाद जैसवार जौनपुर जनपद के केराकत थाना अंतर्गत पौनी गांव का रहने वाला है। 

पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र जैसवार ने बताया कि मैं ईसाई धर्म को मानने वाला व कट्टर समर्थक हूँ । ग्राम नदोय में ईसाई धर्म की शिक्षा दीक्षा देकर लोगो को बहला-फुसलाकर लोभ लालच देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करा रहा था कि शोर गुल होने पर मैं वहा से भाग गया। लेकिन आज पुलिस ने पकड़ लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story