राजातालाब में पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, पौने दो किलो गांजा और नगदी बरामद
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मातल देई से मोहनसराय की ओर जाने वाली सड़क पर गांजा बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को धर-दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलू यादव (55 वर्ष), पुत्र स्व. दयाराम निवासी असनाव बाजार, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 97 पुड़ियों में पैक 1 किलो 70 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया, साथ ही बिक्री से प्राप्त 3370 रुपये की नकदी भी पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस सफल गिरफ्तारी में एसआई संदीप सिंह (चौकी प्रभारी जक्खिनी), एसआई विपिन पांडेय (चौकी प्रभारी कस्बा), एसआई प्रदीप कुमार पांडेय सहित हेड कांस्टेबल उमेश यादव, सालिक यादव और कांस्टेबल विपिन कुमार व मनन कुमार शामिल रहे।

