पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइक बरामद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर थाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर वाहन चोर सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

गिरफ्तार अभियुक्त सतीश यादव, पुत्र छांगुर यादव, वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बजरंग नगर कॉलोनी का निवासी है। पुलिस ने उसे ऐढ़े मोड़ के पास रिंग रोड से उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी की बाइक के साथ भागने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सतीश यादव ने 30 सितंबर 2024 को लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र के हासिमपुर से यामाहा R-15 मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: UP 65 CN 2047) चोरी की थी। वाहन स्वामी सृजन सिंह ने 6 अक्टूबर 2024 को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा संख्या 0361/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया।

गिरफ्तारी के दौरान सतीश यादव ने पूछताछ में अपनी चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस टीम में प्रशिक्षु उप निरीक्षक सैंकी प्रसाद और उप निरीक्षक अभिजीत सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story