कैंट पुलिस ने शातिर वाहन चोर को दबोचा, चोरी की दो बाइकें बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर को फुलवरियां स्थित बाबा अली बक्श शहीद मजार के पास से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें और चार चाबियां बरामद की गईं। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस इस समय रात्रि चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान कैंट क्षेत्र में एक संदिग्ध बाइक सवार दिखा। उसे पूछताछ के लिए रोका गया। जब उससे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए, तो वह टालमटोल करने लगा और कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पवन यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी ग्राम हरिहरपुर धरहरा, थाना चौबेपुर बताया।

पवन यादव ने कबूल किया कि उसकी बाइक चोरी की है, जिसे उसने जौहरगंज (गाजीपुर) स्थित मुक्तिधाम से चुराया था। उसने यह भी बताया कि एक और बाइक उसने गोलघर चौराहा से चोरी की थी, जिसे मजार के पीछे छिपा कर रखा है। इसके बाद पुलिस टीम उसके बताए स्थान पर गई और दूसरी बाइक भी बरामद कर ली।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा, उपनिरीक्षक सत्यम कुमार चौरसिया, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, आशीष मिश्रा, नागेन्द्र कुमार, भवन कुमार और राजू शाह शामिल थे। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Share this story