पुलिस ने चाइनीज मांझा के साथ दुकानदार को पकड़ा, मकर संक्रांति पर चल रहा विशेष अभियान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाना फूलपुर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 41 अदद चाइनीज मांझा (वजन लगभग 3 किलोग्राम) बरामद किया है। इस कार्रवाई में अवैध रूप से चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देश पर मंगलवार को उपनिरीक्षक सत्यजीत सिंह, चौकी प्रभारी कठिरांव, अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कठिरांव पुरानी बाजार स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौतम गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी ग्राम कठिरांव पुरानी बाजार, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक झोले में रखे कुल 41 अदद प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किए गए, जिनका कुल वजन करीब 3 किलोग्राम है।

पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझा के प्रयोग से जनहानि, पक्षियों की मौत और गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने इसके खिलाफ सख्त कानून लागू कर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

Share this story