नक्कटैया मेला में हुडदंग करने वाले 11 को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शराब पीकर जुलूस में हुए थे शामिल
Oct 9, 2024, 18:35 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। लंका पुलिस ने मंगलवार रात नक्कटैया मेले के जुलूस के दौरान हंगामा करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि ये आरोपी जुलूस में शराब पीकर शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मारपीट और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर लंका थाने भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में रोहित सोनकर, श्याम बाबू सोनकर, संजय सोनकर, रोशन सोनकर, सोहेल अली, मोहम्मद अफजल, सत्यम साहनी, विकास कनौजिया, सूरज कुमार, पीयूष शर्मा और शाश्वत पांडे शामिल हैं। सभी पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है और उन्हें चालान किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।