रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट, डीसीपी ने मातहतों संग संवेदनशील इलाकों में की गश्त 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। डीसीपी काशी जोन आरएसम गौतम ने मंगलवार की शाम मातहतों संग मिश्रित आबादी वाले व संवेदनशील इलाकों में गश्त की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस ने लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास कराया। 

vns

डीसीपी ने कहा कि काशी जोन में प्रत्येक थानाध्यक्ष, एसीपी की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त की गई। संवेदनशील गलियों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ ही सुरक्षा का एहसास किया गया। बताया कि इस तरह की पेट्रोलिंग की जाती है। 

vns

उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखता है तो लोग तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम अथवा थाने पर सूचना दें। उन्होंने काशीवासियों से स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। कहा कि वाहनों को अनाधिकृत रूप से कहीं भी पार्क न करें। अपने गली-मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। इससे किसी प्रकार की घटना होने पर पर्याप्त साक्ष्य मिलते हैं और कार्रवाई करने में सहूलियत होती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story