पीएन कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई होगी बेहतर, स्टेम लैब का उद्घाटन

vns
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता-राकेश सिंह
 

रामनगर (वाराणसी)। स्थानीय प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज (पीएन कॉलेज) में शुक्रवार को एक आधुनिक स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) लैब का उद्घाटन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह और आईआईटी खड़गपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शंकर राम यादव ने इस लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। लैब की स्थापना समर्थनम् ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड और हर्बल लाइफ नामक संस्था द्वारा की गई है।

vns

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात झा ने लैब की विशेषताओं पर चर्चा की। बताया कि इसमें प्रदर्शित 80 मॉडल्स छात्रों को विज्ञान की बुनियादी और उपयोगी जानकारी प्रदान करेंगे। डीआईओएस ने छात्रों को विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। साथ ही शिक्षकों से विज्ञान को बेहतर तरीके से समझने के लिए प्रयोगशालाओं का अधिक उपयोग करने की अपील की।

vns

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. शंकर राम ने कहा कि विज्ञान जीवन के विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। इस अवसर पर हर्बल लाइफ द्वारा 300 पौष्टिक किट का वितरण भी छात्रों में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कृष्ण कुमार शास्त्री ने किया और अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात झा ने किया। इस अवसर पर राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या साधना राय, लोकेश कुमार, गौरव राय, शिखा राय, और अन्य सम्मानित लोग उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story