PM का रोड-शो, लंका इलाके में हटवाए केबल टीवी व इंटरनेट के तार, नेटवर्क की समस्या

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 मई को रोड शो प्रस्तावित हैं। नरेन्द्र मोदी लंका से गोदौलिया होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम जाएंगे। उनके आगमन की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। नगर निगम की ओर से अभियान चलाकर लंका इलाके में खंभों पर लटक रहे केबल टीवी व इंटरनेट के तार हटवाए गए। इससे इलाके में नेटवर्क की समस्या पैदा हो गई।  

vns

लंका क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में हजारों वाईफाई और केबल कनेक्शन बंद हो चुके हैं। इसके साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी भी प्रभावित हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ, अपने अभियान को जारी रखते हुए नगर निगम जल्द ही अवैध तारों के जाल को फैलाने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही हैं।‌ 

नगर निगम के स्ट्रीट लाइट वाले खंभों पर वाईफाई की सेवा देने वाली कंपनियों के अलावा लोकल केबल टीवी वालों ने जाल बिछा दिया है जो निश्चित तौर पर सरकार की IPDS योजना को आइना दिखा रहा हैं। शहर में लोग तेजी से वाईफाई के कनेक्शन ले लिए, लेकिन अब इन्हीं उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story