प्रधानमंत्री ने जिस गली में लगाई थी झाड़ू, आज उसी गली में लगी दुश्वारियों का अंबार

MODI JHADU LAGATE HUE
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आप जो दृश्य देख रहे हैं यह बरसात का दृश्य नहीं है यह विगत कई महीनों से बह रहे सीवर का मल जल है जो सड़क पर बह रहा है। वहीं नगर निगम चैन की नींद सो रहा है। नगर निगम साफ- सफाई की बातें तो खूब करता है, लेकिन जगन्नाथ मंदिर की गली उसे आइना दिखा रही है। गली को देखकर लगता नहीं है कि नगर की सफाई व्यवस्था सही ढंग से चल रही है। जिस गली में प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगाकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। आज उसी गली की हालत नरक जैसी बन गई है।

GF

यहां पूरे गली का सीवर जाम है, जगह-जगह से सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। लोग सीवर के मल जल से होकर आने जाने को मजबूर है। सबसे दुख की बात है कि जिस गली में यह सीवर बह रहा है उसी गली से एक दिन बाद अंतरगृही यात्रा भी निकाली जाएगी और इस अंतरगृही यात्रा में हजारों महिला पुरुष नंगे पांव उसी गली से होकर निकलेंगे। सीवर के मल जल से सने पांव से होकर वह अपनी धार्मिक यात्रा पूरी करेंगे जो हमारे लिए शर्म की बात होगी।

XC

समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि इस गली में आए दिन सीवर जाम रहता है। सूचना देने के बाद किसी तरह नगर निगम के कर्मचारी आते तो हैं लेकिन ऊपर ही ऊपर ही काम करके चले जाते हैं और फिर कुछ दिन बाद पुनः सीवर जाम हो जाता है।

ZX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story