अमेरिका से आया मोदी का फैन, काशी में शुरू किया प्रचार अभियान 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम मोदी को चाहने वाले देश ही नहीं विदेश में भी हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी का फैन कमलेश पटेल अमेरिका से वाराणसी पहुंचे हैं। मोदी के लिए शहर में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं देश के विकास और दुनिया में धाक व सम्मान बढ़ाने के लिए मोदी का समर्थन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

नले

गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले कमलेश पटेल 25 साल की उम्र में ही अमेरिका जाकर शिफ्ट हो गए और वहीं अपना व्यापार करने लगे। कमलेश पटेल बताते हैं कि 2014 के पहले जब वह अमेरिका में बताते थे कि आई एम इंडियन तो लोग अच्छे नजर से नहीं देखते थे, लेकिन 2014 के बाद जब अमेरिका में कोई पूछता है तो वह गर्व के साथ कहते हैं कि आई एम इंडियन। वहां के स्थानीय लोग बड़े ही सम्मान के साथ उनका पूरा इज्जत देते हैं। इससे वह गर्व महसूस करते हैं।  बदलती दुनिया में भारत को सम्मानित देख कमलेश पटेल मोदी के मुरीद हो गए और 2019 के चुनाव में भी बनारस आकर चुपचाप शांतिपूर्ण ढंग से मोदी को जीतने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। 

नले

वह साफ तौर से कहते हैं कि मोदी ने हमें भारत के गौरव में इतिहास से दुनिया को परिचय कराया, जिससे हम सब का सर विदेश में ऊंचा हुआ है और सीना चौड़ा। इसलिए हम चाहते हैं कि मोदी सरकार तीसरी बार बड़ा प्रधान यानी देश का प्रधानमंत्री बने। वह प्रधान सेवक के रूप में एक बार फिर देश को गौरवान्वित करें। कमलेश पटेल मोदी के ऐसे दीवाने हैं कि उन्होंने अपनी पूरी गाड़ी को ही मोदी मैं बना दिया है। उनकी गाड़ी को जिस तरफ से देखेंगे उस तरफ से ही बीजेपी मोदी में उनकी गाड़ी दिखेगी। वह जिधर से भी गुजरते हैं लोगों का ध्यान ऑटोमेटिक अपनी ओर खींच लेते हैं इसीलिए तो वह कहते हैं कि पूरी दुनिया ऐसे ही मोदी को बस नहीं करती है। मोदी 75 साल की उम्र में भी 24 साल के नौजवान की तरह अपनी पूरी ऊर्जा देश को समर्पित करते हैं। इसलिए हम सबको भी उनका साथ देना चाहिए। 


कमलेश के साथ भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी अधिवक्ता, आशुतोष शुक्ला अधिवक्ता व आशुतोष सक्सैना अधिवक्ता के साथ जनसंपर्क किया। सभी को यह बताया कि मोदी जी का 10 लाख वोटों से जितना क्यों जरूरी है, वहां से गुजर रहे वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने अमेरिका से आए कमलेश पटेल को बधाई दी। उनके प्रयास की सराहना की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story