PM Modi संस्कृत विश्वविद्यालय में देखेंगे दुर्लभ पांडुलिपियां, अफसरों ने देखी सुरक्षा व्यवस्था

वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में दुर्लभ पांडुलिपियां देखने जाएंगे। इसको लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। कुलपति प्रोफेसर बिहारीलाल सर्मा, कुलसचिव राकेश कुमार व पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने परिसर का निरीक्षण किया।
कुलपति के नेतृत्व में अधिकारियों ने पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही परिसर की सफाई-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए छह कमेटियां गठित की हैं। इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को सौंपी गई है।
इस दौरान चीफ प्राक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग, डा. पद्माकर मिश्र, प्रोफेसर जितेंद्र कुमार और रामविजय सिंह मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।