पीएम मोदी पहुंचे करखियांव, अमूल डेयरी का करेंगे उद्घाटन, 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करखियांव (Karkhiyaanv) पहुंच चुके हैं। पीएम अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वहीं 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम पशुपालकों से संवाद भी करेंगे। अमूल डेयरी की शुरुआत से पूर्वांचल में कृषि के साथ ही पशुपालन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पीएम के वाराणसी दौरे का यह दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क मार्ग से पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ। वहीं शुक्रवार की सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट दिए। उन्होंने मंच से प्रतिभागियों से संवाद किया। इसके बाद पीएम सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। संत शिरोमणि की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेकने के साथ ही प्रतिमा का अनावरण व म्यूजियम का शिलान्यास किया। उन्होंने रैदासियों को मंच से संबोधित किया।
इसके बाद पीएम का काफिला वापस बीएचयू पहुंचा। यहां से हेलिकाप्टर से करखियांव के लिए रवाना हुए। पीएम करखियांव में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पशुपालकों से संवाद भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले पीएम का वाराणसी दौरा सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। ऐसे में संगठन ने भी जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।