वाराणसी में होगी पीएम की दो जनसभाएं, तैयारी में जुटे भाजपाई, पदाधिकारियों की मीटिंग में बनी रणनीति
वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं। इसको लेकर सर्किट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री का काशी आगमन हो रहा है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम काशी आ रहे हैं। ऐसे में संगठन ने तय किया है कि हम अपने सांसद और देश के पीएम का भव्य स्वागत करेंगे। कहा कि 23 फरवरी को पीएम मोदी की सीरगोवर्धन, करखियांव दोनों स्थानों पर आयोजित जनसभा में वाराणसी जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वाराणसी महानगर सहित वरुणापार जोन के वह क्षेत्र जो महानगर सीमा अन्तर्गत आते हैं तथा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र का वह हिस्सा जो नगर निगम क्षेत्र सीमा में आता है। उन क्षेत्रों के समस्त कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ सीरगोवर्धन की जनसभा में भाग लेंगे। कहा कि वाराणसी जिले की अजगरा,पिंडरा, सेवापुरी, रोहनिया एवं शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ करखियावं की जनसभा में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं, तब काशी के साथ साथ पूर्वांचल को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं। इस बार भी पीएम हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करके काशी एवं पूर्वांचल को सौगात देंगे। बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अशोक चौरसिया, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, संजय सोनकर जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, अशोक पटेल, मधुकर चित्रांश, जेपी दूबे, सुरेंद्र पटेल, राहुल सिंह, कुसुम पटेल, रजत जायसवाल, अमन सोनकर, संदीप केशरी, महेंद्र सिंह गौतम, किशोर सेठ, श्रीनिकेतन मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा आदि रहे। संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने जनसभा स्थल करखियावं में देखी तैयारी
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम की करखियावं में होने वाली जनसभा स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं संग बनास डेयरी देखा। जनसभा की व्यवस्था की दृष्टि से बनास डेयरी के प्रबंध समिति के साथ चर्चा की। जनसभा को लेकर सुझाव दिए। इस दौरान एमएलसी अश्वनी त्यागी समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।