जयंती पर डा. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों "शिक्षित बनो, संगठित बनो और संघर्ष करो" के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

नले

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राहुल राज (एडवोकेट), पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल एक वर्ग विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे। उन्होंने भारतीय संविधान की रचना कर भारत को लोकतांत्रिक स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने महिलाओं, मजदूरों तथा वंचित समुदाय को अधिकार और सम्मान दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

इस अवसर पर डॉ. राहुल राज के साथ विकास चौहान (एड.), प्रमोद मौर्य (एड.), हर्ष सोनकर (एड.), विकास यादव (एड.), श्रीकांत दुबे (एड.), सचिन कुमार (एड.), राहुल कन्नोजिया, रोशन कन्नोजिया, करन गुप्ता (एड.), दीपक कुमार, यासिर खान, रामलखन साहनी, राहुल निषाद, किशन वर्मा और हर्ष पटेल सहित कई छात्र एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub