पीएम ने बरेका गेस्ट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग की मीटिंग, आजमगढ़ के लिए रवाना, 34 हजार करोड़ की देंगे सौगात 

पीएम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। पीएम आजमगढ़ में पूर्वांचल की 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

प्रधानमंत्री शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 30 किलोमीटर तक रोड-शो किया। इस दौरान काशीवासियों की ओर से पीएम का दिल खोलकर स्वागत किया गया। पीएम ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा का दर्शन-पूजन किया। षोडशोपचार विधि से बाबा का जलाभिषेक और पूजन कर लोककल्याण व लोकसभा चुनाव में जीत की कामना की। 

पीएम ने बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। वहीं रविवार की सुबह भाजपा पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं संग मीटिंग की। सूत्रों के अनुसार मीटिंग में भाजपा यूपी व वाराणसी संगठन के 100 वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। मीटिंग के बाद पीएम बरेका हेलिपेड से वायुसेना के हेलिकाप्टर से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story