प्रधानमंत्री ने वाराणसी की 270 करोड़ की दो परियोजनाओं का किया शिलान्यास, दिल्ली में मौजूद रहे मेयर

PM Modi in VNS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी नगर निगम क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर वाराणसी के महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी भी विज्ञान भवन में उपस्थित रहे।

पहली योजना "ट्रांस वरुणा जलापूर्ति योजना" है, जिसे वाराणसी के दीनापुर विस्तारित क्षेत्र में लागू किया जाएगा। इस योजना की कुल लागत 171 करोड़ रुपये है। इसके माध्यम से लगभग डेढ़ लाख लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। इस परियोजना के तहत 20,176 पेयजल गृह संयोजन, 21 ट्यूबवेल और पंप हाउस, 10 शिरोपरि जलाशय, और 410 किलोमीटर लंबा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का निर्माण प्रस्तावित है। योजना के पूरा होने पर दीनापुर जोन को शत-प्रतिशत पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

दूसरी योजना सूजाबाद के नवविस्तारित क्षेत्र में सीवर गृह संयोजन एवं तत्संबंधित कार्यों से संबंधित है, जिसकी कुल लागत 96.60 करोड़ रुपये है। इस योजना के अंतर्गत 7 MLD सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, 26.9 किलोमीटर लंबा सीवर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, और 3981 सीवर हाउस कनेक्शन का निर्माण किया जाएगा।

इन दोनों परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को कार्यदाई संस्था के रूप में सौंपा गया है, जो समयबद्ध तरीके से इनका निर्माण कार्य पूर्ण करेगी। इन परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को वाराणसी जलकल विभाग में वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किया गया, ताकि स्थानीय स्तर पर भी इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना जा सके। इन योजनाओं के माध्यम से वाराणसी के विस्तारित क्षेत्रों में जल और सीवर समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा, जिससे स्थानीय जनता को बड़ी राहत प्राप्त होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story