पीएम ने संकटमोचन महंत की माता के निधन पर जताया शोक, फोन कर व्यक्त किए संवेदना  

पीएम मोदी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकट मोचन महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने महंत को फोनकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही ढांढस भी बधाया। 

प्रधानमंत्री ने रविवार की देर शाम प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र को फोन किया। कहा कि इस दुखद खबर की सूचना मुझे रामेश्वरम में ही मिल गई थी। इस दुख के घड़ी में मेरी संवेदना आपके प्रति हैं। हम सब आपके साथ खड़े हैं।

आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र की माता सेवा देवी का निधन हो गया। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में तुलसीघाट स्थित तुलसी भवन में शरीर त्याग दिया। इसका समाचार मिलते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story