बिना नक्शा पास कराए 5 बीघा में शुरू कर दी प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने चलवाया बुलडोजर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने मंगलवार को सारनाथ वार्ड के व्यासपुर मौजा में बिना नक्शा पास कराए पांच बीघा में कराई जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही। 

वार्ड-सारनाथ, थाना-सारनाथ, मौजा-व्यासपुर के अन्तर्गत विशाल यादव और ईष्टदेव पांडेय की ओर से लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता जेपी गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। वीडीए की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी सूरत में अवैध तरीके से बिना नक्शा-ले आउट पास कराए अवैध निर्माण न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story