प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता खिलाड़ियों को मिला प्रमाणपत्र व पुरस्कार 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत चोलापुर की खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एथलेटिक्स एवं कुश्ती विधा में (सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग) खेल मैदान मुनारी के मैदान में सुबह नौ बजे से आरंभ हुआ। अजगरा विधायक के प्रतिनिधि गौरव सिंह व बीडीओ ने किया। 

सब जूनियर पुरुष वर्ग 100 मीटर में विपिन चौहान ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय और आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 800 मीटर वर्ग में सत्यम शर्मा प्रथम, आशीष सोनकर द्वितीय,अनुज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। हाई जंप में निखिल प्रथम, अमन द्वितीय, विपिन चौहान तृतीय, लांग जंप में विपिन चौहान प्रथम, निखिल द्वितीय, जेवलिन थ्रो में विपिन चौहान प्रथम, कुश्ती 45 किलो में विनय पाल प्रथम, शिवम राजभर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 48 किलो में अर्जुन प्रथम, अमन द्वितीय, 51 किलो में जिलाजीत प्रथम, किशन यादव द्वितीय, 55 किलो में  करण प्रजापति प्रथम, राजवीर यादव द्वितीय स्थान पर रहे। 

सब जूनियर महिला वर्ग में 100 मीटर में सौम्या प्रथम, शिवानी पाल द्वितीय, स्नेहा यादव तृतीय, 800 मीटर में नैन्सी सोनकर प्रथम, प्रियंका यादव द्वितीय, लॉन्ग जंप में मनश्वि भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रीति कुमारी द्वितीय,खुशी तृतीय, ऊंची कूद मनस्वी भारद्वाज प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, कुश्ती 40 किलो मानसी यादव प्रथम, 46 किलो प्रतिमा यादव प्रथम, जूनियर वर्ग पुरुष 100 मीटर में अवधेश यादव प्रथम, मोनू द्वितीय, सुरेन्द्र पाल तृतीय, 200 मीटर में अवधेश यादव प्रथम,शैलेश चौहान द्वितीय,साहिल यादव तृतीय, 400 मीटर में शैलेश चौहान प्रथम, साहिल यादव द्वितीय, आशीष सोनकर तृतीय, 1500 मीटर दौड में प्रद्युम प्रथम, शैलेश चौहान द्वितीय,  साहिल यादव तृतीय, हाई जंप रामकुमार पाण्डेय प्रथम, प्रमोद द्वितीय, लॉन्ग जंप मे रामकुमार पाण्डेय प्रथम,  प्रमोद द्वितीय, जूनियर वर्ग महिला 100 मीटर में साक्षी शुक्ला प्रथम, खुशी द्वितीय,  200 मीटर मे खुशी प्रथम, साक्षी शुक्ला द्वितीय, 800 मीटर दौड़ में खुशी यादव प्रथम स्थान, जेवेलिन थ्रो में खुशी यादव प्रथम, कुश्ती 50 किलो में कोमल सोनकर प्रथम स्थान, सीनियर वर्ग पुरुष में, 100 मीटर दौड़ में अमन यादव प्रथम, अंकित पाल द्वितीय, अनुज शर्मा तृतीय, 200 मीटर में अमन यादव प्रथम, 400 मीटर दौड़ में अंकित पाल प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में अंकित पाल प्रथम, सीनियर वर्ग महिला में कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में सुधा यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रेम चौधरी, एडीओ आईएसवी गोपाल सिंह यादव, ग्राम प्रधान मुनारी राजेश राम, ग्राम प्रधान रौनाकला बहादुर यादव, ग्राम प्रधान भभियार संतोष यादव,  पूर्व प्रधान शिवबचन चौहान, रमाशंकर यादव, राधेश्याम यादव, तोलन राजभर, आशीष पटेल, श्यामलाल यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 27 दिसंबर को खेल मैदान मुनारी के मैदान पर वॉलीबॉल एवं कबड्डी खेल विधा की प्रतियोगिता तीनों वर्गों में (सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर) का आयोजन किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story