बनारस में गुलाबी रंग का टैग बताएगा नाविकों के घाट का पता, गले में लटकाकर घूमेंगे 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गुलाबी रंग के टैग अब नाविकों के घाट का पता बताएंगे। काशी के 84 गंगा घाटों से नावों का संचालन करने वाले नाविक गले में टैग के साथ सीटी लटकाकर घूमेंगे। इससे नाविकों की आसानी से पहचान हो सकेगी। 

नाविक समाज के प्रमोद मांझी ने बताया कि समाज की ओर से सभी घाटों पर गले में सीटी टांगने वाला टैग का वितरण किया जाएगा। एसीपी काशी जोन अवधेश पांडेय के अनुसार, पहले प्रयोग के तौर पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। नाविक गले में टगी सीटी बजाकर एक-दूसरे से संवाद स्थापित करेंगे। 

सीटी बजाकर सैलानियों को सुरक्षित तरीके से नाव में सवार होने का इशारा भी करेंगे। जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि पिछले दिनों नाविकों के साथ बैठक हुई थी। इसमें सैलानियों की सुरक्षा व नाव संचालन को लेकर चर्चा हुई थी। इसमें सर्वसम्मति से सीटी डोरी व्यवस्था लागू करने की सहमति बनी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story