30 जनवरी से आयोजित होगा पिंडरा महोत्सव : तीन दिवसीय आयोजन में होंगे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा क्षेत्र में इस वर्ष भी विगत वर्षों की भांति भव्य पिंडरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 30 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर सर्किट हाउस सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा महोत्सव
बैठक में जानकारी दी गई कि पिंडरा महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में नामचीन कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके साथ ही क्षेत्र की लोकसंस्कृति और प्रतिभाओं को मंच देने का भी प्रयास किया जाएगा।

छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं और रैलियां
महोत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच रैलियों के साथ-साथ कई तरह की शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

सरकारी योजनाओं के स्टॉल और लाभार्थी वितरण
पिंडरा महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही महिला एवं दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा, जिससे उन्हें सीधे लाभ मिल सके।

समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आयोजन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलाकारों के चयन से लेकर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि महोत्सव का आयोजन सफल और भव्य रूप से किया जा सके।

कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सांस्कृतिक अधिकारी डॉ. रामनरेश पाल, पवन सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी नितिन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story