मात्र 500 रुपये में काशी दर्शन करेंगे तीर्थ यात्री, महाशिवरात्रि से शुरू होगी बस सेवा 

electric bus
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश-विदेश से आने वाले सैलानी मात्र 500 रुपये में काशी विश्वनाथ धाम से मार्कंडेय महादेव तक का दर्शन कर सकेंगे। महाशिवरात्रि से काशी दर्शन बस सेवा शुरू होगी। पर्यटन विभाग और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से काशी दर्शन के तहत पांच स्थानों का चयन किया गया है। 

कार्शी दर्शन के लिए 500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया तय किया गया है। यात्री कैंट बस स्टेशन से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ई-बसों के जरिये यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा। कैंट रोडवेज बस स्टैंड से यात्रा सुबह नौ बजे शुरू होगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, नमो घाट, सारनाथ, स्वर्वेद मंदिर, मार्कंडेय महादेव, संकट मोचन, दुर्गाकुंड, मानस मंदिर के बाद शाम तक पुनः बस स्टेशन पहुंचेगी। 

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अनुसार ई-बसों के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यात्री 24 घंटे सर्विलांस की कैद में रहेंगे। ऐसे में उनके लगेज व अन्य सामान चोरी होने की आशंका कम रहेगी। डिपो में बैठे कर्मचारी काशी दर्शन बस सेवा की निगरानी करते रहेंगे। खासतौर से बाहरी पर्यटकों को इस सुविधा का खासा लाभ होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story