बीएचयू अस्पताल में आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों का इलाज, बस पलटने से चोटिल हो गए थे श्रद्धालु 

  नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हादसे में घायल काशी आए आंध्र प्रदेश के तीर्थयात्रियों का इलाज बीएचयू में हुआ। उन्हें चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की गई। तीर्थयात्रियों का समूह सड़क हादसे में चोटिल हो गया था। 

तीर्थयात्रियों का समूह बस पलटने से घायल हो गया था। कुछ की चोटें हल्की थीं लेकिन तीन लोगों की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों और नर्सों की टीम हरकत में आई और मरीजों को चिकित्सा देखभाल और उपचार प्रदान किया। उन्हें भर्ती कर के सफल इलाज किया गया और शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज किया गया। 

डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ संजय यादव ने बताया कि इस तरह के किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए टीम की आवश्यकता होती है। डॉ संजय ने समस्त नर्सिंग स्टाफ, टीम में शामिल रेजिडेंट्स एवं अन्य सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story