काशीपुरा चौराहे पर 50,000 रुपये की जेब कटने की घटना, चौकी प्रभारी ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही काशीपुरा चौकी प्रभारी आदित्य सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और सतर्क रहें।
फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।