68 केंद्र पर हुआ PET परीक्षा, सेंटर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

pet
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर भर में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए 68 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। वाराणसी के 68 सेंटरों पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) शुरू हुई हो चुकी है। शनिवार और रविवार यानी कुल 2 दिन यह परीक्षा चलेगी।

vbb

1,36,922 अभ्यर्थियों का सेंटर वाराणसी में बनाया गया है। पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो 12 बजे तक हुई। इसमें 34,248 अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं। पहली पाली की बात करें तो यूपी में सबसे ज्यादा 34248 अभ्यर्थी, वाराणसी जिले में ही एग्जाम दे रहे हैं। दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू हुई जो 5 बजे तक चलेगी। सेंटर के बाहर PET एग्जाम का एडमिट कार्ड, फोटो और ID की जांच करके प्रवेश दिया जा रहा है।

cfvb

वहीं, सेंटरों में अभ्यर्थियों की फेस रिक्गनिशन (बायोमैट्रिक) अटेंडेंस हो रही है। वाराणसी के एग्जाम सेंटर्स की व्यवस्था 86 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट के हवाले है। हर सेंटर पर पर्याप्त CCTC और ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था की गई है। वहीं, लोकल थानों से लेकर पुलिस अधिकारी तक सेंटरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। 

ccv

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) को देखते हुए परीक्षा सेंट्रो पर काफी तगड़ी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार से परीक्षा के दौरान अराजकता न फैल सके। सेंट्रो पर पुलिस फोर्स के साथ है परीक्षा को देखने के लिए एग्जाम में लगाए गए हैं।

vbn

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा यूपी में 35 जिलों के 1058 सेंटरों पर हो रही है। कुल 20 लाख 7553 अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

exam

exam

exam

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story