कार्मिक एवं प्रशासन विभाग बरेका अन्तर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की सर्वजेता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना खेलकूद संघ के तत्वधान में दिनांक 22.05.2023 से 25.05.2023 तक स्थानीय बरेका स्टेडियम के वॉलीबॉल कोर्ट में अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके फाइनल मैच में टीम कार्मिक एवं प्रशासन ने टीम रेस्ट डिविजन को 24-26, 25-19, 25-12 से पराजित कर सर्वजेता होने का गौरव प्राप्त किया। 

वहीं इससे पूर्व दोनों टीमें अपने-अपने पूल से विजेता होकर फाइनल में पहुंची। सम्पूर्ण प्रतियोगिता के ऑफिसियल्स सर्वश्री सुनिल कुमार राय, अंजनी पाण्डेय, नवीन राय, उदय राज एवं आनन्द सिंह थे। इस अवसर पर एम. पी. सिंह (सचिव कुश्ती), मुकेश कॉरीडाल (सचिव वालीबॉल), बहादुर प्रसाद (क्रीडा अधिकारी) एवं कर्मचारी परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

Share this story