विवाह में बसों के लिए अब ट्रैफिक विभाग से लेनी होगी अनुमति

vns
WhatsApp Channel Join Now

- यातायात विभाग ने बसों के लिए तैयार किया नया रूट चार्ट  
- मुड़ैला तिराहा से आगे नहीं जाएंगी निजी और टूरिस्ट बसें 
- अलग-अलग जिलों से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग रूट तय 
- शहर में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, राहगीरों को होगी सहूलियत 

 

वाराणसी। शहर में सावन मास में जाम की समस्या से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए यातायात विभाग ने बसों के लिए नया रूट चार्ट तैयार किया है। अब इसके अनुसार ही बसों का संचालन होगा। शादी समारोह में बसों के लिए भी ट्रैफिक विभाग से अनुमति लेनी होगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय के अनुसार रोडवेज के अतिरिक्त प्राइवेट और टूरिस्ट बसों का शहर में मुड़ैला तिराहा से आगे प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

 

रोडवेज बसों का रूट निर्धारित 

प्रयागराज से आने वाली बसें मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट स्टेशन स्थित रोडवेज बस अड्डा आएंगी। इसी मार्ग का प्रयोग कर वह वापस प्रयागराज जाएंगी।

रोडवेज की सभी बसों को बस अड्डे के अंदर ही खड़ा किया जाएगा। बसों को बस अड्डे के बाहर सड़क पर खड़ा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली बसें अमरा अखरी, मोहनसराय, मुड़ैला तिराहा, लहरतारा चौराहा, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट स्टेशन स्थित रोडवेज बस स्टैंड जाएंगी। इसी मार्ग से वह वापस सोनभद्र और मिर्जापुर जाएंगी।

जौनपुर, आजमगढ़ व गाजीपुर से आने वाली बसे रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा चौराहे से बांए मुड़ कर, कैंसर हास्पिटल होते हुए कैंट रोडवेज बस अड्डा जाएंगी। वापसी के दौरान लहरतारा, बौलिया चौराहा होते हुए फुलवरिया फ्लाईओवर का प्रयोग कर जौनपुर, आजमगढ़ व गाजीपुर जाएंगी।

प्राइवेट बसों का रूट 

सोनभद्र और मिर्जापुर से आने वाली प्राइवेट बसें अमरा अखरी होते हुए मोहनसराय से मुड़ैला तिराहा तक ही जाएंगी।

प्रयागराज से आने वाली प्राइवेट बसें मोहन सराय से मुड़ैला तिराहा तक ही जाएंगी।

जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर से आने वाली प्राइवेट बसें रिंग रोड होते हुए हरहुआ चौराहा, गिलट बाजार, सेंट्रल जेल रोड तिराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा चौराहे से दाएं मुड़कर मुड़ैला तिराहा जाकर सवारी उतारेंगी।

प्राइवेट बसें सवारी मुड़ैला पर उतार कर स्वयं के पार्किंग स्थल खड़ी होंगी। सड़क पर प्राइवेट या टूरिस्ट बस खड़ी मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story