महामनापुरी पार्क में हुआ पौधारोपण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का लोगो ने लिया शपथ

d

वाराणसी। करौदी स्थित महामानपुरी पार्क में शनिवार को गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अंबेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन पर्यावरणविद अनिल सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के साथ ही उपस्थित लोगो को स्वच्छता एवं पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया। वही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मच्छरों से मुक्ति पाने के लिए क्षेत्र में  एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।

9

इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र ने एनएसएस के पूरी टीम के साथ जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। एनएसएस की टीम ने कॉलोनी की सड़कों और गलियों में साफ सफाई कर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के पीआरओ प्रवीण सिंह , महामनापूरी विकास समिति के सदस्य गोपाल यादव, एनएन सिंह, अनिल दुबे, राजेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार ,अजय कुमार गौड़,डॉ लालजी पाल इत्यादि लोग का विशेष सहयोग रहा।

a

a

a

s

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story