सीर गोवर्धनपुर में लोगों ने अतिक्रमण दस्ते का किया जमकर विरोध

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी संतों और महात्माओं की भूमि है। संत रविदास की जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्धन क्षेत्र में है। उनकी जयंती के मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां जुटते हैं। वहीं गुरु रविदास के जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार मत्था टेक चुके हैं। संत गुरु रविदास के जन्मस्थली पूर्व की सरकारों के अनदेखी के कारण काफी उपेक्षित रही है। मौज़ूदा बीजेपी की सरकार संत रविदास की जन्मस्थली के विकास को मूर्त रूप दे रही है, जिससे हर साल आने वाले उनके अनुयायियों को सुविधा हो।

RF

सीर गोवर्धनपुर मार्ग से रमना डाफी बायपास मार्ग पर शनिवार को अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जहां राजस्व टीम ने नापी के साथ ही अवैध निर्माण को हटाना शुरू किया। सड़क निर्माण के लिए जगह- जगह पड़े अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए राजस्व टीम के साथ (PWD) लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान राजस्व टीम की मौजूदगी में नापी कराकर कई अवैध निर्माण को तोड़ा गया। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने मध्य सड़क से नापी ना करने का आरोप भी लगाया। लेकिन मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी होने के कारण विरोध कर रहे लोगों की नहीं चली। कुछ अतिक्रमण करने वाले दो-चार दिनों की मोहलत मांगकर खुद से अतिक्रमण हटाने का भरोसा दिया। 

J

स्थानीय निवासी राजेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र में एक तरफ काम हो रहा है। स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया कि यहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है जो हम लोगों से बात करें। यहां पर जितने भी गांव के लोगों के घर है उनको तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संत रविदास मंदिर की जो चार दिवारी है उसको वह नहीं तोड़ रहे हैं। हम सभी मांग करते हैं कि सही तरीके से नपाई की जाए और मंदिर के दीवार को भी पहले तोड़ा जाए, फिर हम लोगों के घर को। साथ ही हमारे जमीन का मुआवजा भी दिया जाए।

RFG

अतिक्रमण अभियान के दौरान अवैध निर्माण तोड़ते हुए टीम संत रविदास मंदिर के आगे पहुंची। जहां स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए कहा कि यहां पर बुलडोजर तभी चलेगा, जब मंदिर के पास का अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। भारी संख्या में इक्कठा लोगों के विरोध को देखते हुए अतिक्रमण दस्ता को आगे बढ़ा दिया गया। नवी करने वाली टीम ने मध्य सड़क से दोनों तरफ 17.5 फीट नवी के अंतर्गत आने वाले निर्माण को तोड़ा है।

VGG

इस अभियान के दौरान सीर गोवर्धनपुर में पुलिस बल मौजूद रही। जहां तक अभियान चला पुलिस पूरे अभियान के दौरान पैनी नजर बनाई हुई थी। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार थी। इस अभियान के दौरान एक बुलडोजर तथा एक पोकलैंड लगाया गया था।

VH

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story