बिशप हाउस में अजान, सभी धर्म के लोगों ने किया इफ्तार, भाईचारे और अमन-चैन की मांग दुआ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बिशप हाउस में मंगलवार की शाम रोजा-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और मशीही समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा-इफ्तार किया। इसके बाद नमाज भी हुई। देश में अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई। 

नले

बिशप फादर यूजीन जोसफ ने लोगों का स्वागत किया। कदीमी रोजा इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी थे। इस दौरान मो. आरिफ, अतहर जमाल लारी, एके लारी, इम्तियाज अहमद, फरमान हैदर, फादर आनंद मैथ्थू आदि मौजूद रहे। संचालन इशरत उस्मानी ने किया। 

नले

उधर अर्दली बाजार स्थित मदरसा खानम जान में मदरसा संस्थापक शहाबुद्दीन लोदी के संयोजन में इफ्तार हुआ। इसके अलावा मस्जिद मीर नजीर औरंगाबाद में कदीमी इफ्तार हुआ। इफ्तार के बाद इमाम हुसैन की जयंती के सिलसिले में महफिल हुई। संयोजक हाजी फरमान हैदर के अनुसार 10 शायरों को इनाम से नवाजा गया।

Share this story