खराब रास्ते को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम, तीन माह पूर्व हुई थी खुदाई
वाराणसी। खोजवां वार्ड के कश्मीरीगंज इलाके में ख़राब सड़क को लेकर स्थानीय लोगों ने रास्ते पर पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना रहा कि ख़राब सड़क से मूर्ति विसर्जन के लिए किस प्रकार जाएंगे।
जानकारी के मुताबोक, खोजवां वार्ड के गुलरिया इलाके में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की 5 नवंबर को गई थी। सीवर लाइन डालने के बाद ठेकेदार बिना पत्थर का चौक बिछाए ही काम बंद करके चला गया। जिसके कारण हल्की बारिश होने के बाद रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील हो गया है। उसे रास्ते पर सीवर का जलमल बह रहा है। बगल में सरस्वती पूजा का पंडाल लगा है।
बताया जा रहा है कि उसी रास्ते से मूर्ति विसर्जन करने के लिए लोग लेकर जाएंगे। इसके विरोध में वहां के रहने वाले सतीश मौर्य के नेतृत्व में लोगों ने कश्मीरी गंज से खोजवां जाने वाले मार्ग को पत्थर रखकर जाम कर दिया। करीब 1 घंटे तक लोगों ने रास्ते को जाम किया। इसके बाद मौके पर पहुंचे संकुल धारा चौकी प्रभारी ने 3 दिन के भीतर जलकर के अधिकारियों से बात करके रास्ता बनवाने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।