पेंशनर के साथ 34 हजार पांच सौ की उचक्कागिरी, फटा नोट देकर उलझाया और उड़ा दिए पैसे
वाराणसी। कैण्ट थाना क्षेत्र के भोजूबीर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से पेंशनर को झांसा देकर उच्चको ने 34 हजार 500 रुपये उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची कैण्ट थाने की पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रकरण के मुताबिक, सिकरौल निवासी अखिलानंद महोबा से एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पद से रिटायर्ड बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकालने गये हुए थे। बैंक से दोपहर लगभग ढाई बजे उन्होंने 60 हजार रुपये निकाला। इस दौरान उनके समीप काउंटर पर खड़े दो युवकों ने नोट फटे होने का झांसा देकर 34 हजार 500 उड़ा दिया और उन्हें पैसा गिनने के बहाने के 500 की फटी नोट देकर उलझा दिया और फरार हो गए।
सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी कचहरी मनोज तिवारी व क्राइम टीम के सदस्य सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उच्चको की तलाश में जुट गये। पीड़ित ने तहरीर देकर कैण्ट पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।