पीस कमेटी की बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश, चेतगंज थाने में हुई बैठक

chetganj thana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में चल रहे ज्ञानवापी के मुकदमों व आगामी त्योहारों को देखते हुए चेतगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।

chetganj thana

पीस कमेटी की बैठक में चेतगंज थाना प्रभारी ने नागरिकों से शहर में जाम समेत तमाम समस्याओं को जाना और ऊस पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में सभी धर्मों व जाति के लोग शामिल रहे। थाना प्रभारी डॉ० आशीष मिश्रा ने सभी प्रबुद्धजनों को अफवाहों से दूर रहने के व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया। 

chetganj thana

थाना प्रभारी ने शहर में सभी से पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा, जिससे शांति व्यवस्था कायम हो सके। पुलिस ने सभी से संपर्क बनाए रखने को कहा। कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story