पावस प्रसून बने नये सहायक पर्यटन निदेशक, BHU से की है पढ़ाई
Jul 6, 2024, 15:50 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने पावस प्रसून को स्थानीय कार्यालय में सहायक निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वर्तमान पोस्टिंग से पहले वह पर्यटन मंत्रालय दिल्ली, जयपुर, आगरा और अरुणाचल प्रदेश कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पावस प्रसून अपने साथ समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं, क्योंकि उन्होंने मुख्यालय में मंत्रालय के प्रमुख प्रभागों जैसे स्वदेश दर्शन और प्रसाद प्रभाग में काम करने का अनुभव हासिल किया है। वह देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों जैसे सैनिक स्कूल तिलैया, बीएचयू, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (भुवनेश्वर) के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा इटली के रोम में विश्व पर्यटन संगठन की प्रतिष्ठित मास्टर्स इन टूरिज्म कार्यक्रम के लिए भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए नामित किया गया था।

