स्पाइन इंजरी को लेकर ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की बैठक, पटना मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर हुए शामिल

D
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की मीटिंग रविवार को संपन्न हुई। ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रोफेसर टीपी श्रीवास्तव ने एक होटल में यह मीटिंग आयोजित की थी। इस दौरान पटना मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डी. एन. सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पटना स्पाइन इंजरी केयर मॉडल के बारे में बताया जो सभी के लिए ज्ञानवर्धक रहा।

BN

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसिडेंट डॉ. अमित जायसवाल ने किया। मंच संचालन सेक्रेटरी डॉक्टर शिवम सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. एस. सी गोयल, एस. के सराफ, के. वी. पी. सिंह, के. पी. जायसवाल, गौतम चक्रवर्ती को सम्मानित किया गया।  वहीं बीएचयू के भूतपूर्व प्रोफेसर अनिल कुमार राय को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

JB

कार्यक्रम में एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर स्वरूप पटेल, कोषाध्यक्ष डॉ. चंदन किशोर, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. संजय यादव, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. करमराज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story