माता आनंदमयी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए अब नहीं भटकेंगे मरीज, आयुष मंत्री व विधायक सौरभ ने नई मशीन का किया उद्घाटन
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस मशीन के आने से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले अस्पताल में दो अल्ट्रासाउंड मशीनें थीं, लेकिन उनके खराब हो जाने के कारण मरीजों को बाहर के केंद्रों पर जाना पड़ता था। इससे समय और धन दोनों की खपत बढ़ जाती थी।
यह नई अल्ट्रासाउंड मशीन सबसे आधुनिक तकनीक से युक्त है। इसके जरिए मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की रिपोर्ट बेहद कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। अस्पताल प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि इस सुविधा से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और अस्पताल आने वाले मरीजों का समय बचेगा।
इस अवसर पर मंत्री और विधायक ने धर्म क्षेत्र चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।