मरीजों को अब नहीं करना होगा इंतजार, जिला अस्पताल के डाक्टर करेंगे अल्ट्रासाउंड 

varanasi jila asptal
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय आने वाले मरीजों को अब जांच और उपचार के लिए इंतजार नहीं करना होगा। जिला अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का तत्काल उपचार करेंगे। उनकी रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध कराएंगे। 

दरअसल, जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की कमी थी। ऐसे में जांच में दिक्कतें आ रही थीं। इसकी वजह से मरीजों को परेशान होना पड़ता था। अस्पताल प्रशासन ने अब मरीजों की जांच डाक्टरों से कराने का निर्णय लिया है। 

जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं, लेकिन रेडिलाजिस्ट के अभाव में जांच मशीनें ठप पड़ी हुई थीं। ऐसे में मरीजों को दूसरी जगह जांच करानी पड़ती थी। मरीजों की समस्या को देखते हुए फिलहाल चिकित्सकों से ही उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। मरीजों को समय से रिपोर्ट भी मिल जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story