दो घंटे में वाराणसी से कोलकाता पहुंचेंगे यात्री, जल्द शुरू होगी सेवा
वाराणसी। यात्री अब मात्र दो घंटे में वाराणसी से कोलकाता पहुंच जाएंगे। सप्ताह में तीन दिन यह सुविधा मिलेगी। एयरलाइंस एयर 8 फरवरी से वाराणसी से कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन विमान सेवा का शेड्यूल जारी किया गया है। ऐसे में टिकट की बिक्री शुरू हो गई है।
विमान 9 आई 753 शाम 5.40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 7.45 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान 9 आई 754 बनकर रात 8.10 बजे उड़ान भरकर रात 10.20 बजे कोलकाता पहुंचेगा। विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित होगी।
यह वाराणसी से कोलकाता के बीच तीसरी सीधी विमान सेवा होगी। शेड्यूल जारी होने के बाद टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं इस रूट पर अच्छे ट्रैफिक का लाभ विमान कंपनी को भी मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।