कामायनी एक्सप्रेस का एसी खराब होने पर यात्रियों ने बनारस स्टेशन पर किया हंगामा, डेढ़ घंटे देर से रवाना हुई ट्रेन 

WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) का एसी खराब होने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। वहीं जमकर हंगामा किया। एसी की मरम्मत करने के बाद ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई। 

k

कामायनी एक्सप्रेस AC कोच B-3 के एसी में खराबी आने से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में कोच में गर्मी से परेशान यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। ट्रेन जैसे ही बनारस स्टेशन से आगे के लिए रवाना हुई, तभी यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद तकनीकी टीम व अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

बनारस रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन के एक एसी कोच (ac coach) में कुछ तकनीकी खराबी के कारण नहीं चल रहा था। एसी की मरम्मत कर चालू कर दिया गया। इसके बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

Share this story