बिना बोर्डिंग पास विमान में सवार हो गया यात्री, रनवे से टर्मिनल पर आया प्लेन, हुई फजीहत
वाराणसी। मुंबई से वाराणसी इंडिगो के विमान में मंगलवार को अजीब मामला सामने आया। मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल से रनवे तक पहुंचे विमान में क्रू मेंबर को लगा कि एक यात्री अधिक सवार है तो उसे दोबारा ले जाकर विमान ने टर्मिनल पर छोड़ा। इससे यात्रियों को फजीहत हुई।
विमान यात्रियों ने इसकी शिकायत इंडिगो की वेबसाइट और एक्स पर जाकर की। यात्रियों के अनुसार एक यात्री बोर्डिंग पास लेकर विमान में पहुंचा तो क्रू मेंबर्स ने उससे कहा कि अपनी सीट पर बैठ जाएं। यात्री ने बताया कि उसकी सीट पर कोई पहले से बैठा है। इसकी जानकारी होते ही क्रू मेंबर्स में खलबली मच गई।
मामला सामने आते ही क्रू मेंबर्स में खलबली मच गई। आननफानन में तुंरत विमान को दोबारा टर्मिनल पर लाया गया। यात्री को उतारने के बाद विमान ने सुबह 8.41 बजे मुंबई से उड़ान भरी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।