बीएचयू में भागीदारी कार्यक्रम, शास्त्रों में पर्यावरण चिंतन व इतिहास पर परिचर्चा
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बीएचयू में युवा भागीदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पर्यावरण के महत्वपूर्ण आयामों जैसे पर्यावरण कानून, पारम्परिक शास्त्रों में पर्यावरण चिन्तन एवं प्रकृति प्रेम तथा पर्यावरण इतिहास पर परिचर्चा की गई।
मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कार्यरत, पर्यावरणविद्, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शुभांग दीक्षित उपस्थित रहे। उन्होंने समसामयिक पर्यावरण संकट और अनियमित तापमान वृद्धि को मद्देनजर रखते हुए संभव पहल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजक संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के धर्मागम विभागीय सहायक प्रोफेसर डा. कृष्णानंद सिंह रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने वाद-प्रतिवाद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक छात्र ने प्रतिवर्ष न्यूनतम एक पौदा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया। विजेता छात्रों गौरव चौधरी एवं पार्थ सारथी सिन्हा तथा 100 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय प्रयास करने वाले स्वयंसेवक वैभव सिंह को नगद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
छात्र समन्वयक की भूमिका में मेन्की गुप्ता तथा सूत्रधार की भूमिका में सृष्टि श्री ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। व्यवस्थापक स्वयंसेवकों के तौर पर सतेन्द्र वर्मा तथा सर्वांभ शुक्ला ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कृष्णनन्द सिंह ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।